जेन- ज़ी रिसर्च बनाम जेन- एक्स रूटीन
अभी - अभी योगा करके , योगा मैट को सलीके से समेटकर , तुलसी वाली ब्लैक टी लेकर सोफ़े पर बैठा ही था। शरीर हल्का था , मन शांत। सोचा — चलो , दो मिनट सुस्ताते हुए व्हाट्सऐप ही देख लिया जाए। तभी स्कूल के ग्रुप में एक फ़ॉरवर्ड मैसेज टपक पड़ा — “ सावधान ! नई रिसर्च का दावा : अख़बार पर खाना हो सकता है जानलेवा !” यह मैसेज भेजा भी तो उस मित्र ने , जो कभी क्लास की पिछली बेंच का ‘ स्थायी मौन सदस्य ’ हुआ करता था। मौन रहना उसका स्वभाव नहीं , बल्कि मजबूरी थी ,...